ये बदलना चाहिए, हम बहुत सहते हैं- मोदी के फिल्म वाले बयान पर छलका अक्षय का दर्द

बॉलीवुड में फिल्मों को लेकर चल रहे बॉयकॉट ट्रेंड पर पीएम मोदी ने हाल ही में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को नसीहत दी थी कि फिल्मों पर गैरजरूरी बयानबाजी से बचें। इसके बाद से ही पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं। अब अक्षय कुमार ने भी पीएम मोदी के बयान पर अपनी बात रखी है। दरअसल, आज रविवार को अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के बयान का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और ज्यादा आजादी से सांस ले सकती है।

अक्षय कुमार ने कहा कि अब ज्यादा स्वतंत्र होकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सांस ले सकती है। पॉजिटिविटी का हमेशा स्वागत है और खासकर तब जब हमारे प्रधानमंत्री कुछ कह रहे हैं, क्योंकि मुझे लगता है कि वह भारत के सबसे बड़े प्रभावशाली व्यक्ति हैं। वह कुछ कह रहे हैं और चीजें बदलती हैं तो यह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छा होगा। इसे बदलना चाहिए। चीजें बदलनी चाहिए, क्योंकि हम बहुत कुछ सहते हैं।

अक्षय कुमार ने कहा कि फिल्में बड़ी मेहनत से बनती हैं। हम फिल्में बनाते हैं। सेंसर बोर्ड में ले जाते हैं। वहां से पास करवाकर, सब कुछ करके, फिर कोई ना कोई, कुछ ना कुछ बोल देता है। फिर, गड़बड़ हो जाती है। दरअसल, इन दिनों बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का बॉयकॉट किया जा रहा है। कई जगहों पर इस फिल्म के पोस्टर भी जलाए गए हैं। ‘पठान’ फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका पादुकोण की ‘भगवा बिकनी’ पर बवाल मचा हुआ है।

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दूसरे दिन बिना किसी नेता का नाम लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत दी थी कि फिल्मों पर गैर जरूरी टिप्पणी से बचना चाहिए। ऐसे मुद्दों से जितना बचा जाए, उतना ठीक होता है। फिल्मों पर ऐसी टिप्पणियां विकास के एजेंडे को ठंडे बस्ते में डाल देती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here