बिहार शिक्षक भर्ती TRE-2.0 में NIOS से D.El.Ed. (18 माह) का डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थियों को भी नौकरी मिलने का रास्ता साफ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने इस बावत अधिसूचना जारी कर दी है. आयोग के मुताबिक जल्द ही रिजल्ट जारी करने की की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
बिहार शिक्षक परीक्षा 2023 के दूसरे चरण की परीक्षा 7 दिसंबर से 16 दिसंबर तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए आयोग ने राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से 18 महीने के डिप्लोमाधारी (D. El. Ed.) अभ्यर्थियों की अर्हता समाप्त कर दी थी. इस मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए NIOS से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को मान्यता दे दी है.
जल्द जारी होगा रिजल्ट
बीपीएससी के मुताबिक बिहार सरकार को सभी अभ्यर्थियों का वर्गवार और विषयवार डाटा उपलब्ध करा दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक जल्द ही NIOS से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को शामिल कर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
9431 पदों पर होनी थी भर्ती
बिहार लोकसभा आयोग TRE 2.0 में 9431 पदों पर टीचर की भर्ती होनी थी, ये भर्ती पीआरटी यानी कक्षा 1 से 5 तक के लिए होनी थी. इनमें जनरल कैटेगरी के 4,413, बांग्ला के 86, और उर्दू के 4,932 पद शामिल थे. खास बात ये थी कि इस भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं थी. लैग्वेज के प्रश्न पत्र में से 22 प्रश्न हिंदी और 8 प्रश्न अंग्रेजी से थे.