योगी सरकार में पलायन कर गए पलायन कराने वाले: शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि योगी सरकार में पलायन कराने वाले खुद पलायन कर गए। पूरे प्रदेश में कोई बाहुबली नहीं बचा है। यहां माफिया सिर्फ जेल में,  प्रदेश से बाहर और सपा की प्रत्याशियों की सूची में दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि आज आजम खां कहां हैं, अतीक अहमद कहां हैं, मुख्तार अंसारी कहा हैं। अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं होती तो क्या जेल में होते। अगर प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार नहीं बनी तो ये जेल से बाहर होंगे।

अमित शाह रविवार को गजरौला में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव विधायक और मंत्री बनाने का चुनाव नहीं है बल्कि यूपी का भविष्य बनाने का चुनाव है। चुनाव में एक तरफ जात-पात की राजनीति करने वाले, दंगा कराने वाले और माफियाओं को संरक्षण देने वाले हैं तो दूसरी ओर विकास को प्राथमिकता देने वाले। 

प्रदेश में जब बुआ-भतीजा की सरकार थी तो यूपी पिछड़ा राज्य बन गया था। पिछले पांच सालों में यूपी की अर्थव्यवस्था देश में सातवें स्थान से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। अगर यहां भाजपा को दोबारा मौका मिला तो अगले दो सालों में यूपी की अर्थव्यवस्था देश में पहले स्थान पर होग। गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र में 2004 से 2014 तक सोनिया-मनमोहन की सरकार थी, जिसे सपा और बसपा का समर्थन प्राप्त था। इस सरकार में पाकिस्तान से कोई आलिया, मालिया और जमालिया आता था और हमारे जवानों का सिर काट ले जाता था। सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जाता था। केंद्र में जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आई और उरी पर हमला हुआ तो हमारे जवानों ने एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों का सफाया कर दिया। मोदी सरकार ने दुनिया को यह संदेश देने का काम किया है कि हमारी सीमाओं की तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता है। अगर किसी ने हिमाकत की तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए देश में जब टीकाकरण शुरू किया तो अखिलेश यादव ने इसका यह कहकर विरोध किया कि यह मोदी टीका है। एक माह तक बोलते रहे और फिर डर के मारे टीका लगवा लिया। अगर उनकी बात पर विश्वास करके लोगों ने टीका नहीं लगवाया होता तो क्या कोरोना की तीसरी लहर से बच पाते। राजनीति करने के लिए जनता की जान जोखिम डालने की कोशिश करने वाले यूपी का सीएम बनने का हक नहीं है। अमित शाह ने कहा कि पूरे प्रदेश में विकास की जो गंगा बह रही है उसका फायदा अमरोहा जिले को भी हुआ।

सरकार ने तिगरी मेले को सरकारी घोषित करके सम्मान देने का काम किया। गंगा किनारे मेले आयोजित करने की अनुमति भी जल्द दी जाएगी।  योगी सरकार नौगांवा सादात में आईटीआई शुरू कराया। अमरोहा के पारंपरिक उत्पादों ढोलक और जैकेट को बढ़ावा देने काम प्रदेश सरकार कर रही है, जिससे लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here