मेरठ में शुरू हुआ तीन दिवसीय गंगा महोत्सव

मेरठ। एक तरफ जहां गंगा माँ के आँगन की पवित्रता को गिनीज़ रिकार्ड में दर्ज कराने का मुहिम चल रही है,वहीं आज मेरठ के एतिहासिक सूरजकुंड पार्क में वन विभाग, मेरा शहर मेरी पहल और अन्य सहयोगी संस्था के माध्यम से तीन दिवसीय गंगा उत्सव 2021 मेरठ के पहले दिन गंगा आरती का पवित्र आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएफओ राजेश कुमार तथा सीडीओ शशांक चौधरी रहे। जिसमें सभी दीए एवं जल लेकर आए और बहुत ही मनमोहक गंगा का रुप प्रस्तुत किया गया। गंगा आरती के साथ दृश्य कुछ ऐसा था मानो माँ गंगा अपनी पवित्रता के साथ साक्षात अवतरित हो उठी हो। वन विभाग द्वारा सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया जहां पर बच्चों ने महिलाओं ने तथा शहर के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ अपनी सेल्फी ली। समाजिक संस्था के सदस्यों द्वारा मनमोहक रंगोलियां से मां गंगा की तस्वीर को सूरजकुंड पार्क में उतारा गया जो दृश्य देखते ही बनता था। पंक्तिबद्ध दीए और जल के साथ प्रकाश का मनमोहक संगम को चरितार्थ करने में वनविभाग और मेरा शहर मेरी पहल से विपुल सिंघल,नवीन अग्रवाल,रीना धामा, स्वेता भारद्वाज,संगीता सिंह , उषा शर्मा, श्रष्टि हंस, रितिका धामा इत्यादि ने अपना सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here