खट्टर के बयान पर टिकैत का पलटवार, कहा- सरकार फेल हुई तो उसका ठिकरा यहां फोड़ रहे

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार पिछले लगभग 6 महीने से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान आंदोलन को लेकर तरह-तरह की बातें कही गई। देश में जब कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैल रहा है। ऐसे दौर में किसानों से इस बात की अपील की गई थी कि वह वापस चले जाएं। वही, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी किसानों से कहा कि उनकी वजह से अब गांव में संक्रमण फैलने लगा है इसलिए अपना आंदोलन रद्द करें। इसको लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने खट्टर पर पलटवार किया है। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार फेल हुई उसका ठिकरा आप यहां फोड़ना चाह रहे हैं, अब इनके पास कुछ और नहीं रहा तो आंदोलन को ही बदनाम करो। पूरे देश में लोग यहां से ही गए?

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों से बृहस्पतिवार को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर प्रदर्शन स्थगित करने की अपील की। उन्होंने इसके साथ ही दावा किया कि धरना स्थलों से किसानों की आवाजाही के कारण गांवों में संक्रमण फैल रहा है। खट्टर ने कहा कि किसान बाद में अपनी इच्छा से प्रदर्शन दोबारा शुरू कर सकते हैं लेकिन अभी उन्हें इसे बंद कर देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगर वे धरना दोबारा शुरू करने की इच्छा व्यक्त करते हैं तो वे स्थिति नियंत्रण में आने के बाद ऐसा करने को स्वतंत्र हैं।’’ खट्टर ने कहा कि उन्होंने एक महीने पहले किसान नेताओं से धरना स्थगित करने की अपील की थी ताकि संक्रमण नहीं फैले। किसानों के धरना स्थल से आवाजाही का संदर्भ देते हुए खट्टर ने कहा, ‘‘इन धरनों की वजह से चीजे सामने आ रही है, यह (संक्रमण) फैल रहा है।’’ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here