JioPhone के मार्केट को खत्म करने के लिए रियलमी ला रहा है बेहद सस्ता फोन, इन दमदार फीचर्स से होगा लैस

रियलमी ने अपने नए टेकलाइफ ब्रैंड Dizo का पिछले हफ्ते खुलासा कर दिया. Dizo कई सारे स्मार्ट रेंज प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेगा. कंपनी ने कहा है कि, ये चार कैटेगरी में आएगा जिसमें स्मार्ट होम, स्मार्ट एंटरटेनमेंट, स्मार्ट केयर और एक्सेसरीज शामिल है. हालांकि इन कैटेगरीज के अंदर किन प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. पहले कहा जा रहा था कि Dizo के तहत किसी फोन को लॉन्च नहीं किया जाएगा लेकिन ये सच नहीं है. अब कहा जा रहा है कि Dizo के तहत फोन लॉन्च किए जाएंगे और ये ठीक जियोफोन की तरह होंगे. टिप्सटर मुकुल शर्मा ने Dizo ब्रैंडेड फीचर फोन के कुछ लीक्स का खुलासा किया है जिसमें T9 कीपैड की झलक देखी गई है. इसमें एक फोन का नाम Dizo स्टार 300 है और दूसरे का Dizo स्टार 500. जब आप फोटो में इन स्मार्टफोन्स को देखेंगे तो आपको ये फोन जियोफोन की तरह ही लगेंगे. Dizo इन स्मार्टफोन्स को स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकता है. हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. इन स्मार्टफोन्स में Dizo ब्रैंडेड रिमूवेबल बैटरी, दो सिम कार्ड के लिए स्लॉट और एक माइक्रो एसडी कार्ड के साथ टीएफटी डिस्प्ले दिया जाएगा.

ये होंगे फीचर्स

लेकिन यहां सबसे मजेदार बात ये है कि, दोनों फीचर फोन में बड़ा कैमरा दिया गया है. ऐसे में पहली बार देखने पर ये काफी अट्रैक्टिव लगते हैं. फोन का कैमरा मॉड्यूल गोल दिया गया है तो वहीं इसके बगल में एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है. दूसरे फोन में रेक्टैंगुलर मॉड्यूल दिया गया है जो पूरे फोन को कवर करता है. इसके बगल में भी एलईडी फ्लैश दिया गया है. राइट साइड में स्पीकर ग्रील दिया गया है. Dizo की ब्रैंडिंग दोनों फोन पर दी गई है.

जियो फोन को मिलेगी कड़ी टक्कर

इस फोन को मार्केट में जियो फोन को कड़ी टक्कर देने के लिए लाया जा रहा है. फोन में कई फीचर्स जियो फोन की तरह ही दिए जा सकते हैं. क्योंकि इसमें भी KaiOS दिया जाएगा. रियलमी यहां इस फोन की मदद से एक अलग सेगमेंट को टारगेट कर सकता है. भारत को क्वार्टर 4, 2020 में फीचर फोन सेगमेंट में 2 प्रतिशत का घाटा हुआ था. इस दौरान होल्डिंग्स का आईटेल बेस्ट सेलिंग ब्रैंड था और सैमसंग तीसरे स्थान पर था. ऐसे में आनेवाले समय में रियलमी अपने इस ब्रैंड की बदौलत कमाल कर सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here