प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे। पिछले चार महीनों में यह तीसरी बार है जब प्रधानमंत्री इन कार्यो की समीक्षा लेंगे। परियोजना की प्रगति का ब्योरा देने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे।
दूसरी ओर बदरीनाथ धाम की कायाकल्प का मास्टर प्लान लेकर मुख्य सचिव ओम प्रकाश भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। बुधवार को वह प्रधानमंत्री कार्यालय में मास्टर प्लान को प्रस्तुत करेंगे। इससे पूर्व मुख्य सचिव प्रधानमंत्री के सलाहकार भास्कर खुल्बे के सामने भी प्रस्तुति दे चुके हैं। 400 करोड़ के मास्टर प्लान में बदरीनाथ धाम की सड़कों के चौड़ीकरण और सौंदयीकरण का प्रस्ताव है।
कांफ्रेंसिंग के दौरान पीएम केदारनाथ में चल रहे पहले चरण के निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी लेंगे। वह आदि शंकराचार्य की समाधिस्थल के कार्य, तीर्थ पुरोहितों के भवन, घाटों के निर्माण, सौंदर्यीकरण व दूसरे चरण के कार्यों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।