कल 18 सौ करोड़ रुपये की सौगात देने वाराणसी आएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। करीब चार महीने बाद उनका ये दौरा हो रहा है। करीब सवा चार घंटे तक पीएम मोदी वाराणसी में ही रहेंगे। पीएम मोदी का ये दौरा कई मायनों में खास है। पूर्वी भारत के गेटवे के रूप में विकसित हो रही काशी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 18 सौ करोड़ रुपये की सौगात देंगे। पीएम के हाथों मिलने वाली सौगात से बदलते बनारस की सूरत में चार चांद लगेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का ये दौरा राजनीति के लिहाज से भी बेहद खास है। विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद पहली बार काशी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशीवासियों को रिटर्न गिफ्ट देंगे। सात जुलाई को पीएम के 1812 करोड़ रुपये की 45 योजनाओं की सौगात मिलेगी।  इसमें 1220 करोड़ रुपये की 13 योजनाओं का शिलान्यास और 591 करोड़ रुपये की 32 योजनाओं का लोकार्पण शामिल है। मौजूदा हालात को देखते हुए माना जा रहा है कि पीएम 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का चक्रव्यूह बाबा विश्वनाथ की नगरी से ही रचेंगे। 

पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को दोपहर में करीब दो बजे वाराणसी पहुंचेंगे और शाम सवा छह बजे रवाना हो जाएंगे। पीएम सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में नई शिक्षा नीति पर देशभर के शिक्षाविदों को संबोधित करेंगे। इसके बाद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान 13 योजनाओं का शिलान्यास 32 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। एलटी कॉलेज परिसर में अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर से बने आधुनिक केंद्रीय किचन का उद्घाटन भी करेंगे। 

पीएम मोदी

इस बार के वाराणसी दौरे में पीएम के हाथों लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली योजनाओं से काशी की मूलभूत सुविधाओं का विकास होगा। इनमें सड़क, बिजली, पानी, सीवर, पर्यटन, धार्मिक पयर्टन आदि शामिल हैं। पीएम के हाथों मिलने वाली इन सौगातों से काशी का मान और बढ़ेगा। 

पीएम मोदी की सभा के लिए सिगरा स्टेडियम में तैयारी

पीएम मोदी के सात जुलाई के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी भी यहां पहुंचे हैं। सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में जर्मन हैंगर के साथ पांडाल व मंच तैयार हो गया है। एसपीजी अधिकारियों ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों को अपने कब्जे में ले लिया है। प्रधानमंत्री आगमन को देखते हुए कमिश्नरेट में धारा 144 लागू की गई है।

लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे बना नाइट मार्केट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लहरतारा-चौकाघाट फ्लाई ओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में सजने वाले नाइट बाजार की सौगात भी देंगे। यहां काशी की कला व संस्कृति दिखेगी, साथ ही बनारसी खान पान का स्वाद मिलेगा। व्यवस्थित यातायात के साथ जनता के जरूरतों का ध्यान रखकर तैयार अर्बन प्लेस मेकिंग में पर्यटकों को पूरी रात सुविधाएं मुहैया होंगी।

नमो घाट

सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री 590 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें नमो घाट काशी का पहला ऐसा घाट होगा जहां जल, थल और नभ मार्ग एक साथ जुड़ेगा। पहले चरण का काम पूरा होने के बाद पीएम मोदी काशी में सीएनजी नावों के संचालन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसी घाट पर फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन भी बनाया गया है। 

रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर

शिक्षा मंत्रालय की ओर से रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। इसमें प्रख्यात शिक्षाविदों, नीति निर्माताओं और अकादमिक क्षेत्र की अग्रणी हस्तियों को अपने अनुभवों को साझा करने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के प्रभावी कार्यान्वयन के रोडमैप पर चर्चा होगी। 

पीएम के दौरे को लेकर वाराणसी में की गई बैरिकेडिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात जुलाई के दौरे से गांव में सड़क और पेयजल का नेटवर्क मजबूत होगा। गांव की सड़कों का चौड़ीकरण, मरम्मत, सीसी रोड व निर्माण कार्य शामिल हैं। इससे गांव वालों को काफी सहूलियत होगी। पीएम के इस दौरे में ग्रामीण विकास को ध्यान में रखा गया है। जल जीवन मिशन के तहत गांव में पेयजल को सुदृढ़ किया जाएगा। 68 गांवों में पानी की आपूर्ति की जाएगी। 

दुर्गाकुंड राजकीय वृद्धाश्रम में दादी-पोता थीम पार्क

प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पित होने वाले दुर्गाकुंड स्थित राजकीय वृद्धाश्रम में दादी-पोता थीम पर तैयार पार्क में अनाथालय और वृद्धाश्रम दोनों एक साथ होंगे। पार्क वाईफाई से लैस होगा। बच्चों के लिए झूले, पालने के अलावा आरामदायक कुर्सियां होंगी। जहां बैठकर वृद्धाएं बच्चों को दुलार सकेंगी। एलईडी भी लगेगी, जिस पर मनोरंजक चैनलों का एक साथ आनंद उठा सकेंगे। 

काशी विश्वनाध धाम में पीएम मोदी (फाइल)

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि सात जुलाई को विधानसभा चुनाव के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा है। कहा कि जब भी पीएम काशी आते हैं तो वे काशीवासियों को हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देकर जाते हैं। इस बार भी पीएम काशीवासियों को 1812 करोड़  की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम का काशी मॉडल पूरे विश्व में और चमकेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here