आज रात 10:30 बजे iPhone 13 सीरीज से उठेगा पर्दा, लोगों की मांग, ज्यादा बैटरी और कम कीमत

Apple iPhone के दीवानों के लिए आज सबसे बड़ा दिन है. एक साल के लंबे इंतजार के बाद आज कंपनी अपनी नई iPhone 13 सीरीज से पर्दा उठाने जा रही है. एक वर्चुअल इवेंट में Apple अपनी नई iPhone 13 सीरीज के साथ-साथ कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है. इस वर्चुअल इवेंट का टाइटल “California Streaming” तय किया गया है. इस सीरीज में क्या कुछ खास होगा आइए जानते हैं इवेंट और सीरीज की खास बातें. 

कहां और कितने बजे देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग?
Apple iPhone का मेगा इवेंट “California Streaming” भारतीय समय के मुताबिक आज रात 10.30 बजे आयोजित किया जाएगा. अगर आप इस लॉन्च इवेंट के गवाह बनना चाहते हैं यानि इसे लाइव देखना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट और कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं. आइए जानते हैं इस इवेंट में क्या-क्या लॉन्च हो सकता है. 

Apple iphone 13 Series
Apple iphone 13 सीरीज के तहत कंपनी iphone 13, iphone 13 pro, iphone 13 Pro Max और iphone 13 Mini को लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 13 के फेस आइडी फीचर में इस बार काफी बदलाव देखने को मिलेंगी. कंपनी इसमें एक खास तकनीक पर काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स मास्क लगाकर भी फोन को अनलॉक कर सकेंगे. साथ ही फॉग में या फिर धूप में अगर किसी ने चश्मा लगा रखा है तो भी फोन यूजर के चेहरे को पहचान कर फोन को अनलॉक कर देगा.  

इतनी हो सकती है कीमत
अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 13 Pro Max को कंपनी 1,099 डॉलर यानि करीब 80,679 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च करेगी. फोन की पहली सेल 24 सितंबर से शुरू की जाएगी. आप ये स्मार्टफोन को व्हाइट, ब्लैक और प्रॉडक्ट (रेड) कलर ऑप्शंस के साथ खरीद सकते हैं. माना जा रहा है कि ये फोन पिंक कलर में भी अवेलेबल होगा. 

इन कलर्स में लॉन्च होंगे iPhones
Apple iPhone 13 Mini स्मार्टफोन iPhone 12 Mini के जैसे छह रंगों के साथ बाजार में उतारा जाएगा. आप इस फोन को ब्लैक, ब्लू, पर्पल, पिंक, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जाएगा. माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा, इसमें 128GB और 256GB वेरिएंट्स शामिल है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन्स चार कलर ऑप्शंस में अवेलेबल होंगे. जिनमें ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और ब्रॉन्ज कलर ऑप्शंस शामिल हैं. उम्मीद की जा रही है कि iPhone 13 Pro स्मार्टफोन 128GB और 256GB के स्टोरेज वाले वेरिएंट्स में लॉन्च होगा. वहीं iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ एंट्री कर सकता है. हालांकि ये डिटेल्स लीक रिपोर्ट्स के आधार पर हैं. 

बिना नेटवर्क के कर पाएंगे कॉल
Apple iPhone 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स में आने वाली ये खास तकनीक यूजर्स को मैसेज भेजने और फोन कॉल करने की परमिशन देगी, फिर चाहे स्मार्टफोन में 4G/5G के टॉवर आएं या न आएं. आसान भाषा में समझें तो यूजर्स नेटवर्क के बिना भी किसी को कॉल या मैसेज कर सकेंगे. ये सुविधा इमरजेंसी में बहुत कारगर साबित होगा. Apple ने साल 2019 में अपने LEO Satellite X iPhone इम्प्लीमेंटेशन की शुरुआत की थी, लेकिन कंपनी पहली बार अपने किसी स्मार्टफोन में ये खास फीचर दे रही है. 

मिलेगा mmWave 5G का सपोर्ट 
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 13 सीरीज को mmWave 5G का सपोर्ट मिल सकता है. कई देशों में इस साल तक mmWave 5G कवरेज मिलने लगेगी, जिससे iphone 13 के जरिए यूजर्स हाई स्पीड 5G कनेक्टिविटी का मजा ले पाएंगे. जानकारी के लिए बतादें कि mmWave नेटवर्क पर दूसरे 5G नेटवर्क की तुलना में फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलती है. लेकिन इसकी प्राइस भी ज्यादा होती है. 

Watch Series 7
अपने लॉन्च इवेंट में Apple लेटेस्ट Watch Series 7 से भी पर्दा उठाएगी. इस वॉच में छोटे बेजेल्स और एक फ्लैट-किनारे वाले डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही इसमें एक छोटी S 7 चिप दी जा सकती है बड़ी बैटरी या अन्य कंपोनेंट्स के लिए ज्यादा स्पेस देती है. ये चिपसेट ताइवान की एएसई तकनीक द्वारा बनाया जाएगा. इस वॉच में कई नए वॉच फेस देखने को मिलेंगे.

Apple iPad mini 6
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple iPad mini 6 को लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके आगे के बेजेल्स अल्ट्रा-थिन होंगे. इसके कुछ फोटोज लीक हुए हैं जिससे पता चला है कि इस बार ऐपल अपने आईपैड में वॉल्यूम बटन को ऊपर की तरफ दे सकता है. साथ ही पावर बटन वॉल्यूम के बटन की दूसरी तरफ दिया जाएगा. इसका डिस्प्ले 9 इंच हो सकता है. ये A14 बॉयोनिक प्रोसेसर से लैस होगा. कई रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि कंपनी इसे 30 हजार रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here