राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की शाम एक सात वर्षीय बच्चा पतंग पकड़ने के प्रयास में नाले में गिर गया। देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका।
मामले की सूचना थाना वेलकम पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर लकड़ी मार्केट पुलिया के पास पहुंची और जांच में पता चला कि बच्चा खेलते-खेलते पतंग के पीछे भागते हुए नाले में जा गिरा। तुरंत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) को जानकारी दी गई और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
हालांकि, अंधेरा बढ़ने के कारण रात में तलाश रोकनी पड़ी। बचाव अभियान सुबह फिर से शुरू किया जाएगा।