झुग्गीवासियों को रोहिंग्या कहने पर भड़की आप, सिरसा से माफी की मांग

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के एक बयान को लेकर तीखा विरोध जताया है। ‘घर-रोजगार बचाओ आंदोलन’ के तहत आयोजित प्रदर्शन में पार्टी के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस प्रदर्शन में विधायक संजीव झा, पूर्व विधायक ऋतुराज झा, अखिलेशपति त्रिपाठी, विनय मिश्रा और महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष सारिका चौधरी भी मौजूद रहीं।

AAP का आरोप: पूर्वांचलवासियों को बताया गया रोहिंग्या और बांग्लादेशी

आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले पूर्वांचलवासियों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या बताना निंदनीय और अपमानजनक है। उन्होंने कहा कि इस बयान ने करोड़ों पूर्वांचलवासियों की भावनाओं को आहत किया है और इस अपमान के खिलाफ आप हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी।

झुग्गियों को तोड़ने का भी आरोप

विधायक संजीव झा ने आरोप लगाया कि दिल्ली में झुग्गियों को तोड़ने की कार्रवाई के पीछे भाजपा की भूमिका है। उन्होंने कहा कि इन बस्तियों में बड़ी संख्या में बिहार और उत्तर प्रदेश से आए लोग रहते हैं, और उनके खिलाफ इस तरह का बयान देकर उन्हें निशाना बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है। संजीव झा ने चेतावनी दी कि यदि मंत्री सिरसा माफी नहीं मांगते, तो उन्हें जहां भी जनता के बीच जाना होगा, विरोध का सामना करना पड़ेगा।

पूर्वांचल स्वाभिमान की लड़ाई: आप

पूर्व विधायक ऋतुराज झा ने कहा कि भाजपा का रवैया पूर्वांचल के लोगों के प्रति भेदभावपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राजधानी में 50 से 60 लाख पूर्वांचलवासी रहते हैं, जो मेहनत और ईमानदारी से अपना जीवन यापन करते हैं। चुनाव के समय इन्हीं लोगों से समर्थन लिया जाता है, लेकिन बाद में उन्हें अपमानित किया जाता है।

पूर्वांचल विंग के अध्यक्ष अखिलेशपति त्रिपाठी ने कहा कि देश इस तरह के बयानों को स्वीकार नहीं करेगा और मंत्री को तत्काल माफी मांगनी चाहिए।

सिरसा के इस्तीफे की मांग

महिला विंग की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सारिका चौधरी ने कहा कि जब चुनाव आता है, तब नेता पूर्वांचलवासियों को अपने करीब लाते हैं, लेकिन जीत के बाद उन्हें अपमानित करते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यूपी-बिहार से आने वाले लोग भारत के नागरिक नहीं हैं? पार्टी ने मांग की है कि मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा से इस्तीफा लिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here