आप ने घोषित की नई संगठनात्मक जिम्मेदारियां, कई राज्यों में प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त

आम आदमी पार्टी ने देशभर में अपनी सांगठनिक ताकत को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए विभिन्न राज्यों के लिए नए प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है। पार्टी की ओर से जारी सूची में कई प्रमुख नेताओं को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

इस सूची के अनुसार, दिलीप पांडे को ओवरसीज कोऑर्डिनेटर की अहम भूमिका दी गई है। वहीं, मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी जितेंद्र सिंह तोमर को दी गई है। राजेश गुप्ता को कर्नाटक और ऋतुराज गोविंद को हिमाचल प्रदेश का प्रभार सौंपा गया है।

राज्यवार नियुक्तियां

उत्तराखंड के प्रभारी के रूप में महेन्द्र यादव की नियुक्ति की गई है। केरल में शेली ओबेरॉय, महाराष्ट्र में प्रकाश जारवाल, राजस्थान में धीरेश टोकस, तेलंगाना में प्रियांका कक्कड़, तमिलनाडु में पंकज सिंह और लद्दाख में प्रभाकर गौर को प्रभारी बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश पर पार्टी की विशेष नजर

आगामी 2027 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है। पार्टी ने राज्य में चार वरिष्ठ नेताओं — दिलीप पांडे, विशेष रवि, अनिल झा और चंद्रेंद्र कुमार — को सह-प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है, जो संगठन को मजबूती देने का कार्य करेंगे।

इसके अतिरिक्त, विजय फुलारा को हिमाचल प्रदेश और घनेंद्र भारद्वाज को उत्तराखंड के लिए सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। पार्टी के इस कदम को आगामी चुनावों की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here