केदारनाथ यात्रा के दौरान बुधवार, 18 जून को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच स्थित जंगलचट्टी क्षेत्र में पोल नंबर 153 के पास कुछ यात्री अचानक पहाड़ी से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरे। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं। एक व्यक्ति के लापता होने की भी सूचना है, जिसकी तलाश जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही राहत एवं बचाव कार्यों के लिए DDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अब तक दो अज्ञात मृतकों के शव और एक घायल को खाई से निकालकर कंडी मार्ग से गौरीकुंड भेजा गया है। लापता व्यक्ति की खोज और अन्य घायलों के रेस्क्यू के लिए टीमें खाई में उतर चुकी हैं।
15 जून को भी हुआ था हादसा
इससे पहले 15 जून, रविवार को भी केदारनाथ मार्ग पर एक और हादसे में एक श्रद्धालु की जान चली गई थी, जबकि दो लोग घायल हो गए थे। भारी बारिश के चलते अचानक आए मलबे में कई यात्री फंस गए थे। पत्थर और मलबे के कारण पैदल मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिस कारण सोनप्रयाग से आगे की यात्रा को अस्थायी रूप से रोका गया था। बाद में 17 जून को मार्ग को साफ कर यात्रा बहाल कर दी गई थी।
प्रशासन ने की मौसम के अनुसार यात्रा की अपील
बारिश के चलते मार्ग पर बार-बार खतरनाक स्थिति बन रही है। मौसम विभाग द्वारा बारिश का अलर्ट जारी किए जाने के बाद प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए ही यात्रा करें, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।