बम की धमकी के चलते एयर इंडिया फ्लाइट डायवर्ट, रियाद में सुरक्षित लैंडिंग

Air India की फ्लाइट AI114, जो 21 जून को बर्मिंघम से दिल्ली के लिए उड़ान भर रही थी, को बम की धमकी मिलने के बाद रियाद डायवर्ट कर दिया गया। खतरे की सूचना मिलते ही विमान को सुरक्षित रूप से सऊदी अरब की राजधानी रियाद में लैंड कराया गया, जहां सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षा जांच की गई। यात्रियों के लिए होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है। एयर इंडिया ने बयान जारी कर यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताया है और उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने की वैकल्पिक व्यवस्था की बात कही है।

सूत्रों के अनुसार, विमान के टॉयलेट के पास एक कागज मिला था जिसमें बम की धमकी दी गई थी। यह विमान Boeing Dreamliner 787-8 था, जिसे सुबह करीब 11 बजे दिल्ली पहुंचना था।

लगातार धमकियों से बढ़ी सुरक्षा चिंता

हाल के दिनों में एअर इंडिया को कई बम धमकियों का सामना करना पड़ा है। कुछ दिन पहले जयपुर एयरपोर्ट पर एक अनाम व्हाट्सएप मैसेज के ज़रिए धमकी मिली थी। इससे पहले, 13 जून को फुकेट से दिल्ली जा रही फ्लाइट AI379 को भी उड़ान के दौरान टॉयलेट में धमकी नोट मिला था। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को अंडमान सागर के ऊपर चक्कर लगाकर वापस फुकेट एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार दिया। जांच के बाद कोई विस्फोटक नहीं मिला।

एयरलाइन और सुरक्षा एजेंसियां इन घटनाओं को गंभीरता से ले रही हैं और अतिरिक्त जांच व निगरानी के इंतजाम किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here