दिल्ली। विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में मंगलवार को 7.5 प्रतिशत की बड़ी बढ़ोतरी की गई है, जबकि वाणिज्यिक उपयोग वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹58.50 घटाई गई है। यह उतार-चढ़ाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की दरों में बदलाव के चलते हुआ है।
दिल्ली में एटीएफ ₹89,344.05 प्रति किलोलीटर पहुंचा
तेल विपणन कंपनियों के अनुसार, दिल्ली में एटीएफ की कीमत अब ₹89,344.05 प्रति किलोलीटर हो गई है, जो पहले की तुलना में ₹6,271.5 अधिक है। इस वृद्धि से पहले एटीएफ के दामों में अप्रैल, मई और जून में लगातार तीन बार कटौती की गई थी। एक जून को यह दर ₹83,072.55 थी।
पिछले महीने ईरान-इजराइल तनाव का असर
जानकारों का मानना है कि इस मूल्यवृद्धि के पीछे ईरान और इजराइल के बीच हुई सैन्य गतिविधियों के चलते कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में तेज़ी जिम्मेदार है। इससे एयरलाइंस की लागत बढ़ेगी, क्योंकि परिचालन व्यय का करीब 40 प्रतिशत हिस्सा ईंधन पर खर्च होता है। हालांकि एयरलाइंस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
अन्य शहरों में भी दामों में बढ़ोतरी
मुंबई में एटीएफ की दर अब ₹83,549.23, चेन्नई में ₹92,526.09 और कोलकाता में ₹92,705.74 प्रति किलोलीटर हो गई है। दरों में यह अंतर स्थानीय करों और वैट के कारण है।
वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत में चौथी बार राहत
दूसरी ओर, तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में लगातार चौथी बार कटौती की है। दिल्ली में अब यह सिलेंडर ₹1,665 में मिलेगा, जबकि मुंबई में इसकी कीमत ₹1,616.50 हो गई है। 1 जून को इसमें ₹24, 1 मई को ₹14.50 और 1 अप्रैल को ₹41 की कटौती की गई थी। यानी तीन महीनों में कुल ₹138 की राहत मिली है।
घरेलू एलपीजी और ईंधन दरें यथावत
हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह अभी भी ₹853 प्रति 14.2 किलोग्राम पर कायम है। अप्रैल में इसमें ₹50 की बढ़ोतरी हुई थी।
पेट्रोल और डीजल की दरें भी फिलहाल स्थिर हैं। दिल्ली में पेट्रोल ₹94.72 और डीजल ₹87.62 प्रति लीटर पर उपलब्ध है। बीते वर्ष मार्च में आम चुनावों से पहले इनकी कीमतों में ₹2 प्रति लीटर की कटौती की गई थी।
तेल कंपनियां—आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल—हर महीने की पहली तारीख को अंतरराष्ट्रीय औसत मूल्य और विनिमय दरों के आधार पर कीमतों की समीक्षा करती हैं।