कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ में बाबू भैया के किरदार से मशहूर हुए परेश रावल एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं। पहले ऐसी खबरें आई थीं कि वह ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे, जिससे उनके प्रशंसकों में मायूसी फैल गई थी। फिल्म छोड़ने को लेकर काफी विवाद भी हुआ था और सोशल मीडिया पर फैंस ने उनसे वापसी की गुहार लगाई थी। अब यह स्पष्ट हो चुका है कि तमाम गलतफहमियों को सुलझा लिया गया है और परेश रावल फिल्म का हिस्सा होंगे।
परेश रावल ने एक यूट्यूब चैनल ‘द हिमांशु मेहता शो’ को दिए इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की। जब उनसे विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “असल में कोई खास विवाद नहीं था। जब कोई चीज लोगों को इतनी पसंद हो, तो उसे लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ती है।”
फिल्म में फिर से वापसी को लेकर क्या बोले परेश रावल?
उन्होंने आगे कहा, “हमारी ऑडियंस हमारे प्रति जवाबदेह है। जब लोग इतना प्यार करते हैं, तो हमें भी ईमानदारी से काम करना चाहिए। सभी को साथ आकर मेहनत करनी चाहिए – बस इतनी सी बात है।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अब फिल्म में लौट रहे हैं, तो परेश रावल ने जवाब दिया, “मैं तो पहले भी आने ही वाला था, लेकिन कभी-कभी चीजों को ठीक से तालमेल बिठाने में वक्त लगता है। सभी – प्रियदर्शन, अक्षय, सुनील – पुराने दोस्त हैं और क्रिएटिव लोग हैं।”
क्या था असली विवाद?
परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने उन्हें 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा था। रावल की ओर से कहा गया था कि जब फिल्म की स्क्रिप्ट ही तैयार नहीं है, तो नुकसान का दावा करना उचित नहीं है। उन्होंने साइनिंग अमाउंट के रूप में मिले 11 लाख रुपये ब्याज सहित लौटा दिए थे।
उनके वकील का कहना था कि परेश रावल को अब तक फिल्म की स्क्रिप्ट या कोई औपचारिक एग्रीमेंट नहीं मिला था, इसलिए उन्होंने फिल्म से दूरी बनाई थी।
अब जबकि सारे मतभेद खत्म हो चुके हैं, तो ‘हेरा फेरी’ सीरीज के प्रशंसकों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि बाबू भैया यानी परेश रावल एक बार फिर अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी का दिल जीतने लौट रहे हैं।