बदायूं: उत्पाद प्रदर्शनी में लगी भीषण आग, 60 से ज्यादा दुकानें जलकर राख

बदायूं। सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांधी ग्राउंड में आयोजित उत्पाद प्रदर्शनी में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते करीब 60 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के दौरान वहां मौजूद कई गैस सिलेंडरों में विस्फोट भी हुए, जिससे स्थिति और भयावह हो गई। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

हर साल गांधी ग्राउंड में लगने वाले मेले में खिलौनों, वस्त्रों और घरेलू सामान की दुकानें सजाई जाती हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे आग की लपटें एक दुकान से उठनी शुरू हुईं और थोड़े ही समय में आग ने आसपास की दुकानों को घेर लिया। दुकानदारों को अपना सामान निकालने तक का समय नहीं मिल सका।

सूचना मिलते ही प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन तब तक भारी क्षति हो चुकी थी। आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन घटनास्थल पर अभी भी धुआं उठता देखा जा सकता है।

इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। कई दुकानदारों की वर्षों की कमाई पल भर में राख हो गई, जिससे वे सदमे में हैं। कुछ व्यापारी तो अपनी दुकानें जलती देख रो पड़े। पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित व्यापारियों ने सरकार से राहत और मुआवजे की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here