बेंगलुरु से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां 13वीं मंजिल से गिरने से एक युवती की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब युवती अपने दोस्तों के साथ एक अपार्टमेंट में पार्टी में शामिल होने आई थी।
मृतक की पहचान नंदिनी नामक युवती के रूप में हुई है। बताया गया कि बुधवार रात वह परप्पना अग्रहारा थाना क्षेत्र में स्थित एक ऊंची इमारत में दोस्तों के साथ पार्टी में शामिल हुई थी। इसी दौरान वह एक खुले शाफ्ट (जहां भविष्य में लिफ्ट लगनी थी) में गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हालांकि कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया कि वह सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए रील बना रही थी, लेकिन पुलिस को उसके फोन से ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला है।
पुलिस की ओर से कहा गया है कि यह हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन हर पहलू की जांच की जा रही है। मामले में अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।