ओला ड्राइवरों को बड़ी राहत, अब पूरी कमाई उन्हीं की होगी- कंपनी नहीं लेगी कोई कमीशन

Ola कैब से जुड़े ड्राइवरों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। अब उन्हें अपनी हर राइड की पूरी कमाई मिलेगी, क्योंकि कंपनी ने घोषणा की है कि वह अब किसी भी बुकिंग पर कमीशन नहीं वसूलेगी।

पहले Ola हर यात्रा पर ड्राइवर की कमाई में से एक निश्चित प्रतिशत का हिस्सा लेती थी, जिससे उनकी आमदनी प्रभावित होती थी। लेकिन अब, नए मॉडल के तहत, ड्राइवर को किराए की पूरी राशि सीधे मिलेगी, चाहे वह नकद हो या डिजिटल भुगतान के माध्यम से। इस फैसले से देशभर के 10 लाख से ज्यादा ड्राइवरों को लाभ मिलेगा, और वे अब बिना किसी सीमा के, राइड से अर्जित पूरी आय अपने पास रख सकेंगे।

नया मॉडल कैसे काम करेगा?
Ola अब केवल एक डिजिटल प्लेटफॉर्म की भूमिका निभाएगी, जो ड्राइवर और यात्री को आपस में जोड़ने का माध्यम बनेगा। कंपनी अब ड्राइवर से कोई कमीशन नहीं लेगी। इसके बजाय, Ola अब फ्लैट सब्सक्रिप्शन मॉडल पर काम करेगी, जिसके तहत ड्राइवर एक तय मासिक शुल्क देकर कंपनी की सेवाएं उपयोग कर सकेंगे।

ड्राइवरों को मिलेगा सीधा फायदा
अब तक Ola सहित कई राइड-शेयरिंग कंपनियां प्रत्येक राइड पर 20% से 30% तक का कमीशन लेती थीं, जिससे ड्राइवरों की आय में भारी कटौती होती थी। नई नीति के लागू होने से उनकी आमदनी में सीधा लाभ होगा और वे अधिक आर्थिक स्थिरता की ओर बढ़ सकेंगे।

CEO ने दी जानकारी
Ola के सीईओ भाविश अग्रवाल ने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी और बताया कि यह कदम ड्राइवरों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

यात्रियों के लिए क्या होगा नया?
ग्राहकों के लिए ऐप पर बुकिंग प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि, यह अपेक्षा की जा रही है कि ड्राइवरों की संतुष्टि बढ़ने से सेवा की गुणवत्ता में सुधार होगा और यात्रियों का अनुभव पहले से बेहतर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here