एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के आईपीओ पर बड़ा अपडेट, 6 महीने में तय होगी वैल्यूएशन

LG Electronics ने भारत में अपनी आगामी शेयर बाजार लिस्टिंग को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि भारतीय यूनिट में 15% हिस्सेदारी बेचने की योजना पहले से तय थी, लेकिन शेयरों की कीमत यानी इक्विटी वैल्यू अगले छह महीनों के भीतर निर्धारित की जाएगी। LG ने यह भी कहा है कि IPO की योजना बाजार की मौजूदा स्थिति और संभावित निवेशकों की रुचि के आधार पर आगे बढ़ाई जाएगी।

SEBI से मिल चुकी है मंजूरी

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने इस IPO को मार्च 2025 में मंजूरी दी थी। हालांकि, बाद में बाजार में आए उतार-चढ़ाव के कारण लिस्टिंग प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया गया। अब तक कंपनी ने IPO लॉन्च की कोई निश्चित तिथि घोषित नहीं की है।

कंपनी के CFO का बयान

कंपनी की मूल कोरियाई इकाई के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) किम चांग ताए ने कहा कि, “हमारे व्यवसायिक प्रदर्शन और वित्तीय स्थिति को देखते हुए IPO के लिए कोई जल्दबाज़ी नहीं है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि अंतिम फैसला दो बातों पर निर्भर करेगा—पहली, भारत में उचित वैल्यूएशन सुनिश्चित करना और दूसरी, इसके लिए सही समय तय करना।

6 महीने में आएगा अगला अपडेट

LG ने यह भी साफ किया कि निर्णय होने पर या फिर अधिकतम छह महीनों के भीतर, शेयर बिक्री से जुड़ी विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

12.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है मूल्यांकन

मीडिया सूत्रों के अनुसार, LG Electronics इंडिया का संभावित वैल्यूएशन लगभग 12.5 अरब डॉलर तक हो सकता है। कंपनी ने इस प्रक्रिया की शुरुआत फरवरी 2025 में की थी।

शेयर बाजार में होगी दूसरी कोरियाई कंपनी

LG इंडिया, भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी मानी जाती है। इसके प्रमुख प्रतिस्पर्धियों में Havells India, Voltas, Whirlpool of India और Blue Star शामिल हैं, जो पहले से ही शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। यदि LG की लिस्टिंग होती है, तो यह Hyundai Motors India के बाद भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here