बांदा। रविवार देर रात करीब एक बजे एसडीएम नरैनी अमित शुक्ला और क्षेत्राधिकारी कृष्णकांत त्रिपाठी गिरवां क्षेत्र के पास पैगंबरपुर में ओवरलोड ट्रकों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान जय कामतानाथ नाम से चिन्हित दो मौरंग लदे ट्रक पकड़े गए, जिन्हें जब्त कर थाने ले जाया जा रहा था।
इसी बीच सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने फोन कर वाहनों को छोड़ने की मांग की, लेकिन अधिकारियों ने इससे इनकार कर दिया। कुछ देर बाद विधायक पांच गाड़ियों के काफिले के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक छुड़ाने को लेकर एसडीएम से बहस शुरू हो गई। वाद-विवाद इतना बढ़ गया कि विधायक ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे दीवान को भी थप्पड़ जड़ दिए।
बाद में विधायक खुरहंड पुलिस चौकी पहुंचे, जहां एक घंटे तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा। यहां भी उन्होंने दीवान विजय सिंह के साथ हाथापाई की। घायल दीवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद विधायक ने स्वयं अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर माफी मांग ली। यह पूरा घटनाक्रम सुबह चार बजे तक चला। एसडीएम और पुलिस कर्मियों ने मारपीट की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल माह में भी नरैनी से भाजपा विधायक ओममणि वर्मा के पति द्वारा ओवरलोड गाड़ियों की धरपकड़ के दौरान एसडीएम से झड़प की गई थी, लेकिन उस मामले को आपसी समझौते से सुलझा लिया गया था।