नई दिल्ली। यदि आप घर बनाने की योजना बना रहे हैं, तो जेब पर असर डालने वाली खबर सामने आई है। सीमेंट की कीमतों में आने वाले दिनों में वृद्धि की संभावना जताई जा रही है, जिससे निर्माण की लागत बढ़ सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार जून में सीमेंट के दामों में 5 से 6 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है।
सीमेंट क्षेत्र के विश्लेषक राकेश अरोड़ा के मुताबिक, दक्षिण और पूर्वी भारत में कंपनियां कीमतें बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। जनवरी से जून तक का समय इस उद्योग के लिए सबसे व्यस्त माना जाता है, जब मांग और उत्पादन अपने उच्चतम स्तर पर होते हैं। आमतौर पर कंपनियां इसी समय कीमतें बढ़ाकर मानसून के धीमे सीजन के लिए तैयारी करती हैं।
हालांकि अप्रैल और मई में की गई कुछ वृद्धि जून में आंशिक रूप से वापस ली गई थी, लेकिन अब एक बार फिर दरों में इजाफे की संभावना जताई जा रही है।
प्रमुख कंपनियों को फायदा, आम उपभोक्ता पर असर
उद्योग की पहली तिमाही में 5-6 प्रतिशत की मांग वृद्धि का अनुमान है, जबकि अल्ट्राटेक और अंबुजा जैसी बड़ी कंपनियों के लिए यह वृद्धि अधिक हो सकती है। हाल के अधिग्रहणों—जैसे अल्ट्राटेक द्वारा इंडिया सीमेंट्स और अंबुजा द्वारा ओरिएंट, पेन्ना तथा सांघी सीमेंट—से इनकी बिक्री में तेजी आने की संभावना है। हालांकि, पूरे उद्योग की औसत वृद्धि दर 6-7 प्रतिशत के आसपास रहने का अनुमान है।
पश्चिम बंगाल में प्रोत्साहन योजनाओं की वापसी से कुछ कंपनियों को नुकसान हो सकता है और इस पर कानूनी अड़चनें भी आ सकती हैं। साथ ही, इस वर्ष मानसून जल्दी शुरू होने से पहली तिमाही में मांग थोड़ी प्रभावित हो सकती है, फिर भी कीमतों में वृद्धि की संभावनाएं बनी रहेंगी।
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि आप निकट भविष्य में निर्माण कार्य शुरू करने वाले हैं, तो कीमतों के और बढ़ने से पहले जरूरी सामग्री खरीद लेना फायदेमंद रहेगा।