लगातार हो रही भारी बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे सहित कई क्षेत्रों में मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए चार धाम यात्रा को आगामी 24 घंटों के लिए अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकासनगर में पुलिस व प्रशासन को यात्रियों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
Read News: उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही, यमुनोत्री हाईवे बंद, कई श्रमिक लापता