‘सरदार जी 3’ पर विवाद गहराया, दिलजीत दोसांझ ने दी सफाई

गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। ट्रेलर में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी के चलते फिल्म की आलोचना हो रही है। वहीं भारत में इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है, जबकि मेकर्स इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज करने की तैयारी में हैं। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है, जिससे विवाद और भी बढ़ गया है।

दिलजीत दोसांझ ने दी सफाई

BBC एशियन नेटवर्क से बातचीत में दिलजीत ने कहा कि ‘सरदार जी 3’ की शूटिंग फरवरी में पूरी हो गई थी, जब हालात सामान्य थे। उन्होंने कहा, “जब यह फिल्म बनाई गई थी, उस समय कोई राजनीतिक तनाव नहीं था। अब जो घटनाएं हुई हैं, वह हमारे नियंत्रण से बाहर हैं। ऐसे में निर्माताओं ने फैसला किया है कि फिल्म विदेशों में रिलीज होगी।”

“निर्माताओं को हो सकता है नुकसान”

दिलजीत ने आगे कहा कि फिल्म पर भारी निवेश किया गया है और मौजूदा स्थिति को देखते हुए नुकसान की आशंका है। उन्होंने कहा, “निर्माताओं की मजबूरी समझी जा सकती है। अगर वे इसे इंटरनेशनल मार्केट में रिलीज करना चाहते हैं तो मैं उनके फैसले के साथ हूं।”

बॉयकॉट की मांग और यूनियन की आपत्ति

फिल्म के ट्रेलर के बाद सोशल मीडिया पर दिलजीत को बायकॉट करने की मांग तेज हो गई है। फिल्म वर्कर्स यूनियन (FWICE) ने भी उनके खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। यूनियन का कहना है कि ऐसे संवेदनशील समय में पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करके दिलजीत ने देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर के अलावा नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर, जैस्मिन बाजवा और सपना पब्बी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here