देश में फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, एक्टिव मामलों की संख्या 6,491 पहुंची

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण का खतरा गहराता नजर आ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह 10 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 6,491 हो गई है। बीते 24 घंटों में 358 नए संक्रमित पाए गए हैं। अच्छी खबर यह है कि इस अवधि में कोरोना संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

केरल में सबसे अधिक सक्रिय मामले

देश में सक्रिय मामलों की बात करें तो केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है, जहां 1,957 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। इसके बाद गुजरात (980), पश्चिम बंगाल (747) और दिल्ली (728) का स्थान है। राजधानी में बीते एक दिन में 42 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि महाराष्ट्र में 77 नए केस सामने आए हैं और वहां कुल 607 एक्टिव मरीज हैं।

राहत की बात: 624 मरीज हुए स्वस्थ

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में 624 मरीज कोविड से उबर चुके हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। यह दर्शाता है कि रिकवरी रेट अभी भी संतोषजनक बना हुआ है।

रविवार को छह मौतें, अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे मरीज

हालांकि, रविवार को छह मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई थी। मंत्रालय के अनुसार, इन मरीजों की मौत केवल कोविड-19 की वजह से नहीं हुई थी, बल्कि वे अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे। ये मौतें कर्नाटक (2), केरल (3) और तमिलनाडु (1) में दर्ज की गई थीं।

राज्यवार सक्रिय मामलों की स्थिति (प्रमुख राज्य):

राज्यएक्टिव केस
केरल1,957
गुजरात980
पश्चिम बंगाल747
दिल्ली728
महाराष्ट्र607
कर्नाटक423
उत्तर प्रदेश225
तमिलनाडु219
राजस्थान128

देश के अन्य हिस्सों जैसे आंध्र प्रदेश (85), हरियाणा (100), बिहार (50) और छत्तीसगढ़ (41) में भी मामूली रूप से सक्रिय मामले सामने आए हैं।

सावधानी बरतने की अपील

विशेषज्ञों ने लोगों से कोविड-उपयुक्त व्यवहार अपनाने और आवश्यकतानुसार मास्क पहनने व भीड़भाड़ से बचने की अपील की है। सरकार की ओर से भी निगरानी और टेस्टिंग को तेज़ किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here