भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और मछलीशहर (जौनपुर) से समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज की शादी फिलहाल टाल दी गई है। दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन अब इन्हें फिलहाल रोक दिया गया है। यह विवाह समारोह वाराणसी के होटल ताज में 18 नवंबर को संपन्न होना था।
सूत्रों के अनुसार, नवंबर में होने वाले एक महत्वपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट के कारण रिंकू सिंह की व्यस्तता बढ़ गई है, जिस वजह से यह निर्णय लिया गया। अब होटल की बुकिंग फरवरी के अंतिम सप्ताह के लिए कर दी गई है, हालांकि नई तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है।
इससे पहले रिंकू और प्रिया ने लखनऊ के एक होटल में सगाई की थी। इस खास मौके पर खेल और राजनीतिक जगत की कई नामचीन हस्तियां मौजूद थीं। सगाई के दौरान प्रिया सरोज काफी भावुक नजर आईं और उनका यह पल सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था।
सगाई के समारोह में प्रिया का लुक भी लोगों को खूब भाया। उन्होंने गुलाबी और सफेद रंग का खूबसूरत लहंगा पहना था, जिसे दिल्ली की प्रसिद्ध डिजाइनर महिमा महाजन ने डिजाइन किया था। सफेद बेस पर गुलाबी फूलों वाला यह लहंगा राजसी अंदाज में नजर आ रहा था। भारी काम वाले दुपट्टे और ग्रीन स्टोन से सजे नेकपीस व ईयररिंग्स ने उनके लुक को और निखार दिया।