अगर आप इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI), दिल्ली से उड़ान भरने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। दिल्ली एयरपोर्ट के प्रमुख रनवे 10/28 को 15 जून 2025 से 15 सितंबर 2025 तक सुधार कार्य के लिए बंद रखा जाएगा। इससे करीब 114 उड़ानें प्रभावित होंगी, जबकि लगभग 43 फ्लाइट्स के समय में बदलाव आ सकता है। इसलिए हवाई यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की पूरी जानकारी लेना जरूरी होगा ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
रनवे बंद होने का कारण और सुधार
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि रनवे 10/28 का अपग्रेडेशन किया जा रहा है। इसे ‘कैट III बी’ मानक के अनुरूप तैयार किया जाएगा, जिससे कोहरे जैसे खराब मौसम में भी विमानों को सुरक्षित टेकऑफ और लैंडिंग में मदद मिलेगी। नया इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) स्थापित किया जाएगा, जिससे यात्राओं में देरी या रद्द होने की संभावना कम हो जाएगी।
विदेह कुमार ने कहा कि इस सुधार कार्य के दौरान यात्रियों को कुछ असुविधा हो सकती है, लेकिन यह अस्थायी है। उन्होंने इसे घर की मरम्मत से जोड़ते हुए कहा कि थोड़ा शोर-शराबा और परेशानी हो सकती है, लेकिन इसके बाद यात्रियों को आने वाले दशकों तक बेहतर सेवा मिलेगी।
उड़ानों पर पड़ेगा कितना प्रभाव?
दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रतिदिन लगभग 1300 उड़ानों का संचालन होता है। रनवे बंद होने के कारण 114 उड़ानें रद्द होंगी, जिनमें 57 आगमन और 57 प्रस्थान शामिल हैं, जो कुल उड़ानों का लगभग 7 प्रतिशत है। एयरपोर्ट प्राधिकरण ने एयरलाइंस को पहले से ही अपनी उड़ानों को पुनःनिर्धारित करने का निर्देश दिया है ताकि यात्रियों की परेशानी कम से कम हो।