ज्वालामुखी विस्फोट के कारण दिल्ली-बाली एयर इंडिया फ्लाइट वापस लौटी

पूर्वी इंडोनेशिया में स्थित एक सक्रिय ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी में मंगलवार शाम को तेज विस्फोट हुआ, जिससे भारी मात्रा में राख 10,000 मीटर से अधिक ऊंचाई तक हवा में फैल गई। यह राख करीब 150 किलोमीटर दूर से भी दिखाई दी। इसकी वजह से बुधवार को बाली की ओर जाने वाली कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जबकि कुछ का मार्ग बदलना पड़ा।

बाली स्थित नगुराह राय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एहतियात के तौर पर विमानों का संचालन रोक दिया गया। वर्जिन ऑस्ट्रेलिया, जेटस्टार, एअर न्यूजीलैंड, टाइगरएयर, जुनेयाओ एयरलाइंस और एअर इंडिया सहित कई एयरलाइनों की उड़ानें प्रभावित हुईं।

दिल्ली से बाली जा रही एयर इंडिया की उड़ान को बीच में ही लौटने के निर्देश दिए गए, जिसके बाद विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। एयर इंडिया ने स्पष्ट किया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें होटल में ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। एयरलाइन ने यात्रियों को टिकट रद्द करने, यात्रा की तारीख बदलने अथवा धनवापसी के विकल्प देने की बात भी कही है।

तकनीकी कारणों और विमान की उपलब्धता में कमी के चलते एयर इंडिया की कई उड़ानें रद्द

मंगलवार को एयर इंडिया ने सुरक्षा जांच बढ़ने और विमान उपलब्ध न होने के कारण सात अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कीं, जिनमें से छह की वापसी उड़ानें भी निरस्त कर दी गईं। इस तरह कुल 13 उड़ानें प्रभावित हुईं, जो सभी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान थीं।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के मुताबिक 12 से 17 जून के बीच एयर इंडिया की 248 निर्धारित ड्रीमलाइनर उड़ानों में से 66 को रद्द करना पड़ा। इसी अवधि में कुल 462 बड़े विमान परिचालन में रहे, जिनमें 83 उड़ानों को निरस्त किया गया।

मंगलवार को जिन प्रमुख उड़ानों को रद्द किया गया, उनमें अहमदाबाद-लंदन, लंदन-अमृतसर, दिल्ली-दुबई, बेंगलुरु-लंदन, दिल्ली-वियना और दिल्ली-पेरिस की उड़ानें शामिल थीं। वहीं, सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रहे एक विमान को तकनीकी कारणों से कोलकाता में उतारना पड़ा, जिसके बाद उसकी मुंबई यात्रा और वापसी भी रद्द कर दी गई। इसके अलावा, एआई-170 (गैटविक-लंदन से अमृतसर) उड़ान भी मंगलवार को रद्द कर दी गई।

लखनऊ-मुंबई उड़ान भी रद्द, यात्रियों के लिए वैकल्पिक प्रबंध

एयर इंडिया ने 17 जून को प्रस्तावित लखनऊ-मुंबई फ्लाइट को परिचालन कारणों और मार्ग परिवर्तन की वजह से रद्द करने की जानकारी दी है। एयरलाइन प्रवक्ता के अनुसार, यात्रियों को जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

दिल्ली में भारी वर्षा के चलते उड़ानों का मार्ग बदलने की आवश्यकता पड़ी, जिससे डायवर्टेड विमानों की देरी के कारण उड़ान दल की ड्यूटी सीमा समाप्त हो गई और उड़ान को रद्द करना पड़ा।

DGCA ने दी सलाह: रद्द या विलंबित उड़ानों की सूचना समय पर दें

एयर इंडिया की उड़ान एआई-171 (अहमदाबाद-लंदन) को पहले परिचालन कारणों से रद्द किया गया था, जिसे बाद में एआई-159 नाम दिया गया। एयरलाइन के अनुसार, तकनीकी खामी नहीं, बल्कि विमान की अनुपलब्धता इसकी वजह रही।

DGCA ने एयर इंडिया अधिकारियों के साथ बैठक कर रखरखाव, उड़ान विलंब, प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र, और यात्री शिकायतों पर चर्चा की। यह भी बताया गया कि कुछ उड़ानों को ईरान-इस्राइल तनाव के कारण अपने मार्ग बदलने पड़े, जिससे देरी या रद्दगी की स्थिति बनी।

DGCA ने यह भी स्पष्ट किया कि हाल ही में किए गए निरीक्षण में एयर इंडिया के बोइंग 787 बेड़े में कोई गंभीर सुरक्षा समस्या नहीं मिली। विमान और संबंधित प्रणालियां सभी मौजूदा सुरक्षा मानकों पर खरी उतरी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here