दिग्वेश राठी हुए बैन, अभिषेक शर्मा से लड़ाई पर बड़ी कार्रवाई

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए आईपीएल 2025 में मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि टीम के प्रमुख स्पिनर दिग्वेश राठी को एक मुकाबले के लिए निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई 19 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा के साथ हुई बहस के चलते हुई। मैदान पर हुई इस कहासुनी को लेकर भले ही दोनों खिलाड़ियों ने बाद में सुलह की बात कही हो, लेकिन आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण राठी को सज़ा भुगतनी पड़ी है।

क्या है मामला?

यह विवाद उस समय हुआ जब राठी ने अभिषेक शर्मा का विकेट लेने के बाद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ किया और अभिषेक को पवेलियन लौटने का इशारा किया। यह बात अभिषेक को नागवार गुज़री और दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। स्थिति बिगड़ने से पहले अंपायरों ने बीच में आकर मामला शांत कराया।

आईपीएल की कार्रवाई और निलंबन

आईपीएल की आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, यह इस सीजन में तीसरी बार है जब राठी को लेवल 1 अपराध का दोषी पाया गया है। पहले दो मामलों में उन्हें 1 अप्रैल (पंजाब किंग्स के खिलाफ) और 4 अप्रैल (मुंबई इंडियंस के खिलाफ) दोषी ठहराया गया था। अब कुल मिलाकर 5 डिमेरिट पॉइंट्स हो चुके हैं, जिसकी वजह से उन पर एक मैच का बैन लगाया गया है।

कौन सा मैच छोड़ेंगे राठी?

निलंबन के चलते दिग्वेश राठी 22 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में LSG की ओर से नहीं उतर सकेंगे। यह टीम के लिए एक अहम झटका है क्योंकि वह उनके प्रमुख स्पिन विकल्पों में से एक हैं।

अभिषेक शर्मा पर हल्की कार्रवाई

जहां राठी को एक मैच के लिए सस्पेंड किया गया है, वहीं अभिषेक शर्मा पर पहली गलती के मद्देनज़र सिर्फ 25% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here