घरेलू हवाई यात्रा में आई तेज़ी, मई 2025 में 140 लाख से अधिक यात्रियों ने भरी उड़ान

देश में नागरिक उड्डयन क्षेत्र लगातार प्रगति की दिशा में अग्रसर है। बेहतर हवाई ढांचा और देश के छोटे-बड़े शहरों तक सेवाओं के विस्तार से घरेलू हवाई यात्राओं में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मई 2025 में घरेलू यात्रियों की संख्या 140.56 लाख रही, जो मई 2024 की तुलना में 1.89 प्रतिशत अधिक है।

एयरलाइंस प्रदर्शन और यात्रियों की संख्या
मई 2024 में 137.96 लाख लोगों ने देश के भीतर हवाई यात्रा की थी, वहीं मई 2025 में यह आंकड़ा 140.56 लाख तक पहुंच गया। इस दौरान इंडिगो एयरलाइंस ने सबसे अधिक यात्रियों को अपनी सेवा दी। कंपनी के माध्यम से 93.09 लाख यात्रियों ने यात्रा की। वहीं एअर इंडिया से 37.33 लाख, अकासा एयर से 7.48 लाख और स्पाइसजेट से 3.40 लाख यात्रियों ने सफर किया।

समय पर उड़ान संचालन में इंडिगो सबसे आगे
समय पर उड़ान संचालन यानी ओटीपी (ऑन टाइम परफॉर्मेंस) के मामले में भी इंडिगो शीर्ष पर रही। उसका ओटीपी 84% रहा। दूसरे स्थान पर एअर इंडिया रही, जिसका ओटीपी 79.7% रिकॉर्ड किया गया।

हवाई यात्रा के विस्तार की संभावना
सरकार की उड़ान योजना और टियर-2 व टियर-3 शहरों तक हवाई सेवा पहुंचाने के प्रयासों से आने वाले समय में हवाई यात्रियों की संख्या में और बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, प्रतिस्पर्धा के चलते किराए में भी कमी आने की संभावना है, जिससे अधिक लोग हवाई यात्रा को प्राथमिकता देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here