लंदन स्थित संपत्ति मामले में रॉबर्ट वाड्रा से मंगलवार को ईडी की पूछताछ

नई दिल्ली। लंदन के ब्रायंस्टन स्क्वायर में स्थित एक बंगले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मंगलवार को रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करेगा। यह मामला कारोबारी संजय भंडारी से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है। आरोप है कि 12 ब्रायंस्टन स्क्वायर स्थित बंगले के वास्तविक मालिक रॉबर्ट वाड्रा हैं, जबकि इसकी देखरेख संजय भंडारी द्वारा की जा रही थी।

ईडी के पास मौजूद साक्ष्यों में भंडारी और उसके साथियों के बीच हुई ईमेल बातचीत, गवाहों के बयान और अन्य आरोपियों की जानकारी शामिल है, जो इस दावे को मजबूत बनाते हैं। करीब दो महीने पहले भी वाड्रा से गुरुग्राम में ज़मीन खरीद से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में ईडी पूछताछ कर चुकी है।

बीकानेर भूमि सौदे से भी जुड़ी है जांच

इसके अलावा बीकानेर ज़मीन घोटाले के मामले में भी वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच जारी है। ईडी के अनुसार, 2016 में आयकर विभाग द्वारा संजय भंडारी के ठिकानों पर छापे के दौरान लंदन स्थित इस बंगले से जुड़ी जानकारी सामने आई थी। छापों के तुरंत बाद भंडारी देश छोड़कर लंदन चला गया और अब तक प्रत्यर्पण संभव नहीं हो पाया है।

प्रत्यर्पण से किया गया इनकार

लंदन हाईकोर्ट ने संजय भंडारी के प्रत्यर्पण को अस्वीकार करते हुए भारत सरकार की अपील की अनुमति भी नहीं दी। ईडी ने 2023 में ही भंडारी और अन्य आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर दी थी। वाड्रा को पहले 10 जून को पूछताछ के लिए समन भेजा गया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वे पेश नहीं हो सके। अब उन्हें पुनः मंगलवार के लिए समन किया गया है।

चार्जशीट में हो सकता है विस्तार

ईडी का कहना है कि संजय भंडारी के मौजूद न होने के बावजूद लंदन स्थित बंगले के मालिकाना हक को लेकर रॉबर्ट वाड्रा की भूमिका से जुड़े पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं। इन्हीं तथ्यों के आधार पर उनसे पूछताछ की जाएगी। संभावना है कि पूछताछ के बाद ईडी इस मामले में एक अनुपूरक चार्जशीट भी दाखिल कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here