अमेरिकी अरबपति उद्योगपति एलन मस्क ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से संबंधों में तल्खी आने के बाद अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ की घोषणा कर दी है। शनिवार को मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई पोस्ट साझा कर मौजूदा अमेरिकी राजनीतिक प्रणाली की तीखी आलोचना की और कहा कि “हम एक पार्टी आधारित व्यवस्था में जी रहे हैं, न कि सच्चे लोकतंत्र में।”
“अब मध्यम वर्ग की भी होगी आवाज”
मस्क ने कहा कि ‘अमेरिका पार्टी’ वास्तव में आम जनता का प्रतिनिधित्व करेगी। उन्होंने रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए लिखा, “हमने लाल भी देखा और नीला भी, लेकिन अब अमेरिका को ऐसे विकल्प की जरूरत है जो वास्तव में काम करे। यह नई पार्टी मध्यम वर्ग को वह आवाज देगी जिसकी उसे लंबे समय से तलाश थी।”
मस्क ने लिया जनता की राय
पार्टी के गठन से पहले मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक जनमत संग्रह कराया, जिसमें उन्होंने पूछा कि क्या उन्हें नई राजनीतिक पार्टी बनानी चाहिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 65 प्रतिशत से अधिक लोगों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया।
ट्रंप के बिल को लेकर नाराजगी
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के रिश्तों में खटास उस वक्त बढ़ गई जब मस्क ने ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ का विरोध किया। उन्होंने इस विधेयक को अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर बोझ बताते हुए इसकी आलोचना की। इसके बावजूद ट्रंप द्वारा यह बिल पारित कर दिया गया और 4 जुलाई को उस पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर भी हो चुके हैं। अब मस्क ने इस बिल का विरोध करने वाले नेताओं को समर्थन देने का ऐलान किया है।
“अब बदलाव का समय है”
मस्क ने एक पोस्ट में लिखा, “शांत रहने वाला वर्ग अब खामोश नहीं रहेगा। यही वह क्षण है जब बदलाव शुरू होगा। ‘अमेरिका पार्टी’ उन लोगों की आवाज है जिन्हें व्यवस्था ने नजरअंदाज किया है।”
एलन मस्क के इस कदम को अमेरिका की राजनीतिक फिजा में एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है, जो दोनों प्रमुख दलों की पकड़ को चुनौती दे सकता है।