उधमपुर जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र के सांझी नालाहा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने अचानक सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू की। यह मुठभेड़ सुबह 9 बजे शुरू हुई थी और समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी जारी थी।
इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी कर दी गई है तथा अतिरिक्त बलों को मौके पर रवाना किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है और ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक पूरे क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षित घोषित नहीं कर दिया जाता।