मऊ में 3 करोड़ का गांजा बरामद, सेना के नाम पर कर रहा था तस्करी, गिरफ्तार

मऊ। एसटीएफ और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने एक ट्रक से करीब 3.12 करोड़ रुपये मूल्य का 12.50 क्विंटल गांजा बरामद किया है। यह बरामदगी तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज के पास की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर एक ट्रक को सेना के वाहन की तरह दिखाकर उसमें गांजा की तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर मऊ पुलिस के सहयोग से एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध ट्रक को कॉलेज के पास रोका और तलाशी ली।

तलाशी के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में गांजा मिला, जिसे घरेलू सामान के नीचे छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने मौके से सुल्तानपुर जिले के गंगापुर भुलिया गांव निवासी जनार्दन पांडेय को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि तस्करी को छिपाने के लिए वाहन पर सेना के अधिकारी के नाम से घरेलू सामान की रसीद लगाई गई थी।

70 हजार रुपये प्रति खेप देने की थी डील
आरोपी ने बताया कि बलिया के सुखपुरा निवासी छोटू नामक व्यक्ति ने असम के अलबरा इलाके में गांजा लोड कराया था। ट्रक के जरिए इसे लखनऊ पहुंचाना था, जहां छोटू से मुलाकात तय थी। प्रत्येक खेप के बदले 70 हजार रुपये देने की बात तय हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here