उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में करीब आठ साल के अंतराल के बाद सामान्य तबादलों का आदेश जारी किया गया है। सोमवार देर रात जारी हुई सूचना के अनुसार इस वर्ष कुल 20,182 शिक्षकों के तबादले किए गए हैं। इन्हें निर्देश दिया गया है कि वे जल्द से जल्द नए स्कूलों में ज्वॉइन करें। इन तबादलों की मांग लंबे समय से की जा रही थी। बेसिक शिक्षा विभाग के पास इस बार ट्रांसफर के लिए कुल 33,484 आवेदन प्राप्त हुए थे।
मंगलवार से स्कूल होंगे खुलेंगे, नए सत्र का होगा शुभारंभ
प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत आने वाले स्कूल गर्मी की छुट्टियों के बाद मंगलवार से फिर से खुलेंगे। नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत के साथ 1 से 15 जुलाई तक पूरे प्रदेश में ‘स्कूल चलो अभियान’ का दूसरा चरण चलाया जाएगा। कक्षा एक से तीन तक के लगभग 45 लाख विद्यार्थियों को नए सत्र की पाठ्यपुस्तकें भी वितरित की जाएंगी। अब तक स्कूलों में 1.40 करोड़ बच्चों का नामांकन हो चुका है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बच्चों को डीबीटी के माध्यम से लाभ पहुंचाया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि बच्चे निर्धारित ड्रेस कोड में स्कूल आएं। उम्मीद जताई जा रही है कि स्कूल खुलने से पहले जारी सूची के आधार पर एक सप्ताह के अंदर शिक्षकों की रिलीविंग और ज्वॉइनिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।