सातवें दिन भी गिरे सोने के भाव, अब तक 3200 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार सातवें कारोबारी दिन सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इस अवधि में गोल्ड की कीमतों में 3200 रुपये से अधिक की कमी आ चुकी है। जानकारों का मानना है कि डॉलर इंडेक्स में कमजोरी, वैश्विक महंगाई में गिरावट, भू-राजनीतिक तनाव में कमी और सेफ हैवन की मांग घटने जैसे कारण इसके पीछे प्रमुख हैं। हालांकि पश्चिम एशिया में एक बार फिर से हालात बिगड़ने की आशंका से निकट भविष्य में कीमतों में उतार-चढ़ाव संभव है।

दिल्ली में क्या हैं ताजा रेट?

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 200 रुपये घटकर 97,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। इससे पहले शुक्रवार को यह 97,670 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं 99.5% प्योरिटी वाला सोना 150 रुपये गिरकर 97,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

चांदी की कीमत में भी गिरावट देखी गई। सोमवार को यह 200 रुपये घटकर 1,02,800 रुपये प्रति किलोग्राम रही, जबकि पिछले सत्र में यह 1,03,000 रुपये थी।

वायदा बाजार और वैश्विक रुझान

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त डिलीवरी वाला सोना 520 रुपये चढ़कर 95,990 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वैश्विक बाजार में हाजिर सोना भी 12.06 डॉलर बढ़कर 3,286.31 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया।

बीते सप्ताह में कितनी हुई गिरावट?

तारीखकमी (रुपये/10 ग्राम)
19 जून150
20 जून600
23 जून160
24 जून900
25 जून200
26 जूनकोई बदलाव नहीं
27 जून930
30 जून200
स्रोत: अखिल भारतीय सर्राफा संघ

क्यों घट रही है सोने की कीमत?

  • डॉलर इंडेक्स में पिछले एक महीने में 1.5% की गिरावट देखी गई है।
  • वैश्विक महंगाई दर में कमी, जो कच्चे तेल के 78 डॉलर से घटकर 67 डॉलर प्रति बैरल आने से संभव हुई।
  • ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष में नरमी आने से तनाव में राहत मिली है।
  • सेफ हैवन के रूप में सोने की मांग में गिरावट।

विशेषज्ञों की राय

अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता का कहना है कि आर्थिक और राजनीतिक स्थिरता लौटने से सुरक्षित निवेश के साधनों पर दबाव बना है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से महंगाई की चिंता भी कम हुई है, जिससे सोने की मांग कमजोर पड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here