देहरादून में उत्तराखंड सिख कोऑर्डिनेशन कमेटी और श्री गुरु तेग बहादुर चैरिटेबल चिकित्सालय के संयुक्त आयोजन में ‘हिंद दी चादर’ नामक नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री नजिंदर सिंह सिरसा भी उपस्थित रहे।
यह नाट्य प्रस्तुति रविवार को दून मेडिकल कॉलेज के सभागार में गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ‘हिंद दी चादर’ केवल एक नाटक नहीं, बल्कि यह समाज को प्रेरित करने वाला सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि हमारे गुरुओं ने सदैव राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गुरु साहिबानों और साहिबजादों के बलिदान का इतिहास बच्चों को पढ़ाया जाना चाहिए, ताकि नई पीढ़ी उनके मूल्यों से परिचित हो सके। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना जल्द ही शुरू होने जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा पहले की तुलना में कहीं अधिक सुगम हो जाएगी।