गुर्जर महापंचायत समाप्ति की घोषणा पर दो फाड़, नाराज युवाओं ने रोकी ट्रेन

राजस्थान के पीलूपुरा में आयोजित गुर्जर महापंचायत को लेकर समुदाय में मतभेद उभरकर सामने आए हैं। महापंचायत के संयोजक विजय बैसला ने सभा समाप्त करने की घोषणा कर दी। यह फैसला सरकार द्वारा भेजे गए मसौदे पर वरिष्ठ सदस्यों की सहमति के बाद लिया गया।

हालाँकि, इस निर्णय से असंतुष्ट युवाओं ने विरोध जताते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर ट्रेन को रोक दिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया। युवाओं का कहना है कि वे विजय बैसला के फैसले को स्वीकार नहीं करते और सरकार के प्रस्ताव से संतुष्ट नहीं हैं। महापंचायत पीलूपुरा के कारवारी स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित की गई थी।

इस बीच, पंच पटेल युवाओं को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद रहकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here