आगरा में भीषण सड़क हादसा: आम से भरी मैक्स पलटी, चार की मौत, एक गंभीर

आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र स्थित शाहदरा फ्लाईओवर पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। लखनऊ मंडी से आम लेकर आ रही एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई।

हादसे के वक्त सड़क किनारे सुबह की सैर पर निकले तीन लोग वाहन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मैक्स की रफ्तार काफी तेज थी। डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी इतनी तेजी से पलटी कि किनारे बैठे लोग संभल तक नहीं सके।

मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों में शाहदरा निवासी 65 वर्षीय राजेश पुत्र लाखन सिंह, 60 वर्षीय रामेश्वर पुत्र बुद्धराम, 63 वर्षीय हरीबाबू पुत्र स्व. धुरीलाल तथा वाहन चालक कृष्णा शामिल हैं। वहीं, गाड़ी का क्लीनर गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

प्रशासन मौके पर पहुंचा
हादसे की जानकारी मिलते ही एसीपी हेमंत कुमार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। घटना से गुस्साए लोगों ने कुछ समय के लिए जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें समझाकर स्थिति को शांत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here