जोधपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के राणासर कलां गांव में बेटी की मर्जी से विवाह कराने पर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ है। आरोप है कि विवाह से नाराज़ परिजनों ने पीड़ित की नाक काट दी। घटना को लेकर गांव में आक्रोश का माहौल है।
पीड़ित मोहनलाल पुत्र पेमाराम विश्नोई ने थाने पहुंचकर बताया कि उसकी बेटी ने अपनी पसंद से विवाह किया था। यह बात कुछ रिश्तेदारों को नागवार गुजरी और इसी रंजिश में जयराम विश्नोई सहित आठ लोगों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में उसकी नाक काट दी गई।
गंभीर रूप से घायल मोहनलाल की शिकायत पर पुलिस ने जयराम समेत आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। सभी आरोपी घटना के बाद से फरार हैं।
ग्रामीणों ने इस बर्बर हमले पर नाराज़गी जताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि मामला संवेदनशील है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।