इस्राइल में मिसाइल हमलों के बीच यूपी के मजदूरों को बंकरों में रहने के निर्देश

इस्राइल में कार्यरत उत्तर प्रदेश के 5952 मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार समन्वय एजेंसी के संपर्क में है। ये मजदूर इस्राइल की 112 कंपनियों में कार्यरत हैं। मिसाइल हमलों के कारण उन्हें बंकरों और अपने कार्यस्थलों पर ही बने रहने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश सरकार इस्राइल में मौजूद अपने कामगारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और इस सिलसिले में एनएसडीसी इंटरनेशनल से लगातार संवाद बनाए रखा गया है। एनएसडीसी इंटरनेशनल, जो भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की शाखा है, इस मामले में मुख्य समन्वयक का काम कर रही है। साथ ही तेल अवीव में स्थित भारतीय दूतावास भी मजदूरों की नियुक्ति और सुरक्षा संबंधी मामलों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

उत्तर प्रदेश के श्रम विभाग के अनुसार, मिसाइल हमलों के बीच कामगारों को सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने और आवश्यकतानुसार बंकरों में रहकर सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। किसी भी आपात स्थिति में मजदूर सीधे तेल अवीव के हयार्कोन स्ट्रीट स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, इजरायली सरकार द्वारा जारी सुरक्षा निर्देश और आश्रय प्रोटोकॉल भी यूपी के कामगारों पर लागू हैं।

पिछले वर्ष इस्राइल ने उत्तर प्रदेश से प्लास्टर, टाइल्स फिटिंग, फ्रेमवर्क और वेल्डिंग के क्षेत्र में विशेषज्ञ कामगारों की भर्ती शुरू की थी। अब तक 5952 मजदूर इस्राइल भेजे जा चुके हैं और अतिरिक्त 5000 कामगार भेजने की योजना भी बनाई जा रही है। ये कामगार प्रति माह 2.5 लाख रुपये तक कमाते हैं और हर महीने लगभग 100 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा यूपी भेजते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here