ईरान-इजराइल जंग का झटका भारतीय शेयर बाजार को, खुलते ही सेंसेक्स 700 अंक लुढ़का

ईरान-इज़राइल युद्ध के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। वैश्विक तनाव का असर दलाल स्ट्रीट पर साफ नजर आया, जहां बाजार के शुरुआती 30 मिनट में निवेशकों को लगभग 3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 759 अंक टूटकर 81,649.10 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियों के शेयर लाल निशान में नजर आए, जबकि केवल 5 शेयरों में हल्की बढ़त देखी गई। फार्मा, टेक और ऑटो सेक्टर पर दबाव बना हुआ है, वहीं डिफेंस क्षेत्र में कुछ मजबूती देखने को मिली।

निफ्टी 50 भी पिछली क्लोजिंग 25,112.40 के मुकाबले 24,939.75 पर खुला और एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,891 तक पहुंच गया। ईरान-इज़राइल टकराव के बीच अमेरिका की सक्रियता ने बाजार की चिंता और बढ़ा दी है।

शीर्ष बढ़त और गिरावट वाले शेयर:
बीएसई डेटा के मुताबिक, ZEEL, Ideaforge, Vmart, Avantel और Zentec में बढ़त देखी गई, जबकि Astral, LT Foods, Siemens, STL Tech और MTAR Tech में सबसे अधिक गिरावट आई।

पिछले सप्ताह का प्रदर्शन:
पिछले शुक्रवार को बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 1,046 अंकों की छलांग लगाकर 82,408 और निफ्टी 319 अंक चढ़कर 25,112 पर बंद हुआ था। उस दिन एयरटेल, नेस्ले और M&M जैसे शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। बाजार को वैश्विक तनाव में अस्थायी राहत का फायदा मिला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here