बंकर में छिपे खामेनेई, नामित किए तीन संभावित उत्तराधिकारी- जानिए कौन हैं वे

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई फिलहाल एक गहरे बंकर में छिपे हुए हैं। उन्होंने अपनी संभावित मौत की स्थिति में अपनी जगह लेने के लिए तीन वरिष्ठ मौलवियों को उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इन नामितों में अलीरेजा अराफी अली असगर हेजाजी, हासिम हुसैनी बुशहरी, और अली अकबर वेलायती शामिल हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि खामेनेई ने अपने सुरक्षा इंतजामों को सख्त करते हुए आसपास के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद करने के निर्देश दिए हैं ताकि उनकी लोकेशन का पता न चल सके। यह जानकारी ईरान के उन तीन अधिकारियों ने दी है जो उनकी आपातकालीन युद्ध योजना से जुड़े हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, खामेनेई के बेटे मोजतबा, जो इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स के निकट हैं और पहले संभावित उत्तराधिकारी माने जाते थे, अब इस सूची में नहीं हैं। इसके साथ ही, ईरान के पूर्व रूढ़िवादी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी भी 2024 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु से पहले मुख्य उम्मीदवार थे।

इस्राइल के रक्षा मंत्री का कड़ा बयान

इस्राइल के रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज़ ने शुक्रवार को कहा कि अब खामेनेई को और अस्तित्व में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उनका यह बयान तब आया है जब ईरान ने इस्राइल के एक अस्पताल पर मिसाइल हमला किया था। कैट्ज़ ने इस हमले के लिए खामेनेई को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा, “खामेनेई बंकर में छिपे हुए हैं और इस्राइल के अस्पतालों और घरों पर मिसाइल दाग रहे हैं। ये स्पष्ट युद्ध अपराध हैं, और उन्हें इसके लिए सजा मिलनी चाहिए।” उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि इस्राइल रक्षा बल (IDF) ईरानी नेता को समाप्त करने के लिए हर संभव कदम उठाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here