आंध्र प्रदेश के तिरुमाला स्थित श्री वेंकटेश्वर मंदिर में दान और आभूषणों की अद्भुत परंपरा है। भगवान वेंकटेश्वर को भक्तों द्वारा सोना, हीरा, पन्ना समेत बेशकीमती आभूषण भेंट किए जाते हैं। इन बहुमूल्य उपहारों की कीमत करोड़ों में होती है। हाल ही में कोलकाता के एक बिजनेसमैन संजीव गोयनका ने सोने की तलवार और वरद हस्त अर्पित किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 3.63 करोड़ रुपये आंकी गई है।
मंदिर में भव्य दान
संजीव गोयनका, जो कोलकाता के प्रसिद्ध उद्योगपति हैं, ने मंदिर में 5.267 किलोग्राम वजन की सोने की तलवार भेंट की। हीरे-जवाहरातों से सजी इस तलवार और वरद हस्त की कुल कीमत 3.63 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस अवसर पर मंदिर समिति के अतिरिक्त ईओ सीएच वेंकैया चौधरी और डिप्टी ईओ लोकनाथ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
भक्तों के कीमती उपहार
श्री वेंकटेश्वर मंदिर में प्रतिदिन हजारों भक्त दर्शन के लिए आते हैं और करोड़ों रुपये के गहने व दान अर्पित करते हैं। खासकर श्रीवरवरात्रि जैसे महापर्वों के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए दान की कीमत लाखों से करोड़ों रुपये तक पहुंच जाती है। टीटीडी (तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम) द्वारा प्राप्त धन और आभूषण मंदिर की संपत्ति का हिस्सा बनते हैं।
पहले भी हो चुका है बड़ा दान
यह पहला मौका नहीं है जब मंदिर में इतने बड़े पैमाने पर आभूषण भेंट किए गए हों। इससे पहले भी कई श्रद्धालु करोड़ों के गहने और अन्य बहुमूल्य वस्तुएं दान कर चुके हैं। पिछले साल महाराष्ट्र से आए एक परिवार ने मंदिर में 25 किलो सोने के आभूषण पहनकर दर्शन किए थे और करोड़ों के गहने भेंट किए थे।
आभूषणों का धार्मिक महत्व
भगवान वेंकटेश्वर को सजावट और आभूषणों का विशेष प्रेम माना जाता है। भक्त इस आस्था के तहत बेशकीमती गहनों और अन्य वस्तुओं का दान करते हैं। मंदिर में आने वाले ये बहुमूल्य उपहार श्रद्धालुओं की भक्ति और आस्था का प्रतीक माने जाते हैं।