लीड्स टेस्ट: इंग्लैंड को 465 रन पर आउट करने के बाद भारत को कुल 96 रन की बढ़त

लीड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड पर 96 रनों की मज़बूत बढ़त बना ली है। पहले तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाज़ी ने इंग्लैंड की पारी पर लगाम लगाई, फिर सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी से भारत को मज़बूती दिलाई।

दिन की सबसे बड़ी निराशा इंग्लिश बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक के लिए रही, जो शतक से महज़ एक रन दूर रहकर 99 पर आउट हो गए। ब्रूक को पारी के दौरान तीन जीवनदान मिले, लेकिन वह किसी का लाभ नहीं उठा सके। हालांकि उनकी इस शानदार पारी के चलते इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन बनाए। टीम इंडिया ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे, जिससे इंग्लैंड छह रन से पीछे रह गया।

भारत ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 90 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 47 रन पर जबकि कप्तान शुभमन गिल 6 रन पर नाबाद हैं। बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल समय से पहले समाप्त करना पड़ा।

ऑली पोप नहीं दोहरा सके पिछला प्रदर्शन

दूसरे दिन इंग्लैंड के लिए शतक लगाने वाले उप कप्तान ऑली पोप तीसरे दिन अपनी लय नहीं पकड़ सके और केवल 6 रन जोड़कर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बन गए। उन्होंने कुल 106 रन की पारी 137 गेंदों में खेली। इसके बाद हैरी ब्रूक और कप्तान बेन स्टोक्स ने रनगति बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन मोहम्मद सिराज ने स्टोक्स (20) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया।

इसके बावजूद ब्रूक और विकेटकीपर बल्लेबाज़ जेमी स्मिथ ने इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया और लंच तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया।

लंच के बाद भारत की वापसी

लंच के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जेमी स्मिथ (40) को आउट कर 73 रन की साझेदारी को तोड़ा। जल्द ही उन्होंने हैरी ब्रूक को भी 99 पर पवेलियन भेजा। इंग्लैंड के निचले क्रम ने भी उपयोगी योगदान दिया—क्रिस वोक्स ने 38 और ब्राइडन कार्स ने 22 रन बनाए। इंग्लैंड की पूरी पारी 465 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से बुमराह ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को तीन और सिराज को दो सफलताएं मिलीं।

दूसरी पारी की धीमी शुरुआत

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शुरुआत कुछ खास नहीं की। पहली पारी में शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल इस बार सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल और डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन ने संभलकर खेलते हुए 66 रनों की साझेदारी की। यह जोड़ी भी ज़्यादा देर टिक नहीं पाई, जब कप्तान स्टोक्स ने सुदर्शन को 30 रन पर चलता किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here