रविवार शाम को हैदराबाद की ओर जा रही लुफ्थांसा की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान को आपात स्थिति में जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा। फ्लाइट नंबर LH752, जो जर्मनी से हैदराबाद के लिए रवाना हुई थी, को सोमवार सुबह राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करना था।
एयरलाइन की ओर से जानकारी दी गई कि हैदराबाद में विमान को उतरने की अनुमति नहीं मिल सकी, जिसके चलते उड़ान को वापस फ्रैंकफर्ट लाया गया। इस घटना की पुष्टि हैदराबाद एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने भी की है। उन्होंने बताया कि विमान को बम की धमकी मिलने के कारण वापस लौटना पड़ा। उस समय विमान भारतीय वायु सीमा में प्रवेश नहीं कर पाया था, इसी वजह से उसे अपने प्रस्थान स्थल की ओर मोड़ दिया गया।