नई टिहरी-घनसाली मोटर मार्ग पर बुधवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई, जब एक पर्यटक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसा टिपरी से लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे डबा खाले नामक स्थान पर हुआ। बस के पलटते ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार बस में करीब 35 लोग सवार थे, जो उत्तरकाशी से केदारनाथ की ओर जा रहे थे। सभी यात्री गुजरात से आए हुए थे।
हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस सेवा से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र नंदगांव भेजा गया। इसके अलावा लगभग 15 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें मौके पर प्राथमिक इलाज उपलब्ध कराया गया।
फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है और पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।