1 जुलाई से बदल रहे कई अहम नियम, जेब और दिनचर्या पर होगा सीधा असर

जुलाई 2025 की शुरुआत से रेलवे टिकट, बैंकिंग सेवाएं और गैस कीमतों से जुड़े कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू होने जा रहे हैं। ये परिवर्तन आम नागरिकों की जेब और रोजमर्रा की सुविधाओं पर असर डाल सकते हैं। आइए जानते हैं किन क्षेत्रों में बदलाव देखने को मिलेंगे:

रेलवे टिकट हो सकता है महंगा

1 जुलाई से भारतीय रेलवे यात्रियों को किराये में संभावित बढ़ोतरी का सामना करना पड़ सकता है। प्रस्तावित बदलावों के अनुसार, नॉन-एसी कोच के लिए किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी कोच के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है। यह वृद्धि भले ही छोटे रूटों पर मामूली हो, लेकिन लंबी दूरी के यात्रियों की जेब पर असर डालेगी।

Tatkal टिकट बुकिंग में सख्त नियम

आईआरसीटीसी ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू की है।

  • 1 जुलाई से केवल आधार सत्यापित उपयोगकर्ता ही तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे।
  • 15 जुलाई से OTP आधारित आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य हो जाएगा।
  • एजेंट्स को तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति बुकिंग खुलने के 30 मिनट बाद ही मिलेगी।
    इन उपायों का उद्देश्य दलालों पर रोक लगाकर आम यात्रियों को टिकट मिलने की संभावना बढ़ाना है।

आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों के लिए एटीएम निकासी महंगी

आईसीआईसीआई बैंक ने एटीएम ट्रांजैक्शन को लेकर नई शुल्क नीति लागू की है:

  • मेट्रो शहरों में – 3 मुफ्त ट्रांजैक्शन के बाद प्रत्येक नकद निकासी पर ₹23 और गैर-नकद लेनदेन पर ₹8.5 शुल्क लिया जाएगा।
  • गैर-मेट्रो क्षेत्रों में – 5 मुफ्त लेनदेन के बाद यह शुल्क लागू होगा।
    इस बदलाव से उपभोक्ताओं को अधिक बार निकासी पर अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ सकता है।

LPG और एविएशन फ्यूल के दाम में संभावित बदलाव

तेल कंपनियां हर माह की पहली तारीख को एलपीजी और एटीएफ (एविएशन टरबाइन फ्यूल) की कीमतों की समीक्षा करती हैं। 1 जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि या कटौती संभव है, जिससे घरेलू बजट प्रभावित हो सकता है।

सुझाव:

इन बदलावों के प्रभाव से बचने और योजनाओं को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए नागरिकों को 1 जुलाई से पहले अपने खर्च और सेवाओं की समीक्षा कर लेनी चाहिए। बदलावों का उद्देश्य पारदर्शिता और डिजिटल सुरक्षा बढ़ाना है, लेकिन इससे दैनिक जीवन की लागत पर असर पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here