गुरुवार को शेयर बाजार में ज़बरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार तीसरे दिन मजबूती बरकरार रखी और दोनों इंडेक्स में 1.20% से अधिक की बढ़त दर्ज हुई। अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों से मिले सकारात्मक संकेतों और वैश्विक तनाव में कमी का असर घरेलू बाजार पर साफ नजर आया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1000.36 अंक चढ़कर 83,755.87 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 304.25 अंक बढ़कर 25,549.00 के स्तर पर पहुंच गया। इस उछाल से निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.33 लाख करोड़ रुपये का इज़ाफा हुआ।
बैंकिंग सेक्टर में शानदार प्रदर्शन
निफ्टी बैंक इंडेक्स भी 57,206.70 पर पहुंचते हुए 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर छू गया। प्राइवेट बैंकों की अगुवाई में आई इस तेजी में एचडीएफसी बैंक का शेयर 2.10% उछलकर 2,021.80 रुपये पर पहुंचा, जबकि एक्सिस बैंक 1.6% की मजबूती के साथ 1,233 रुपये पर कारोबार करता दिखा। बैंक निफ्टी ने इस वर्ष अब तक 12% की छलांग लगाई है।
तेजी के मुख्य कारक
- अमेरिका-ईरान वार्ता की उम्मीद
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा ईरान से संभावित वार्ता की घोषणा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों के रुख को सकारात्मक बनाया। इससे जोखिम लेने की प्रवृत्ति में इज़ाफा हुआ। - वैश्विक बाज़ारों से मिला समर्थन
एशियाई शेयर बाज़ारों में भी मजबूती रही। जापान का निक्केई और चीन का शंघाई कंपोज़िट इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिखे। - रुपये में मजबूती
डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे चढ़कर 85.87 पर पहुंच गया, जिससे विदेशी निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ। - घरेलू आर्थिक संकेतकों की स्थिरता
भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि औद्योगिक और सेवा क्षेत्र में मजबूती बनी हुई है, जिससे निवेशकों को भरोसा मिला। - बड़ी कंपनियों में खरीदारी
भारती एयरटेल और रिलायंस जैसे दिग्गज शेयरों में 2% तक की तेजी रही, जिसने बाजार में उत्साह को और बढ़ाया।