सप्ताह के पहले दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल

सप्ताह की शुरुआत घरेलू शेयर बाजार में तेजी के साथ हुई। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 288.79 अंक बढ़कर 81,407.39 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 98.9 अंक की मजबूती के साथ 24,817.50 पर कारोबार करता देखा गया।

वहीं, विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये ने कमजोरी दिखाई और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे फिसलकर 86.22 पर आ गया।

गौरतलब है कि बीते दो कारोबारी सत्रों में बीएसई सेंसेक्स में कुल 1,396.54 अंक (1.69%) की गिरावट देखी गई थी, जबकि निफ्टी 422.8 अंक (1.68%) नीचे आया था।

सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

विज्ञापन

एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

दो दिनों की गिरावट के बाद बाजार में उछाल
एशियाई बाजारों में दो दिनों की तेज गिरावट के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल देखने को मिला। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 288.79 अंक चढ़कर 81,407.39 पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 98.9 अंक चढ़कर 24,817.50 पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,263.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

किसे फायदा-किसे नुकसान?
30-सेंसेक्स फर्मों में से पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टूब्रो, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इंफोसिस सबसे ज्यादा फायदे में दिखाई दी। इसके विपरीत टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स और कोटक महिंद्रा बैंक पिछड़ते नजर आए।

एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल 
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग लाल निशान पर देखा गया। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। 

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, ‘दिलचस्प बात यह है कि इक्विटी बाजारों में कोई घबराहट नहीं है। बाजारों पर गंभीर असर तभी पड़ेगा, जब ईरान होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद कर देगा, जिससे कच्चे तेल में भारी उछाल आएगा। ऐसा लगता है कि अब इसकी संभावना कम है।’ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here